Tuesday, August 29, 2017

What is Mkavach and how to use Mkawch secruity tool application in Android mobile provided by indian government ?

What is M-kavach(Security tool for mobile)?


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की M-kawch क्या है !दोस्तो भारतीय सरकार ने एक अभियान चलाया हैजिसका नाम है "साइबर स्वच्छता केंद्र " इस अभियान के द्वारा हम ऑनलाइन ,साइबर द्वारा करे गए ठगों से बचने के लिए सरकार हमे security टूल दिए है | इनमे से ही एक M-kawch टूल है जो की मोबाइल में इसका प्रयोग किया जाता है इस टूल के द्वारा हम अपने खोये हुए फ़ोन का पता लगा सकते है | अनजान नंबर से आने वाले कॉल को block कर सकते है ,अपने फ़ोन में लॉक लगा के उसको सुरक्षित रख सकते है | 

M-kavach क्या है ? 

Mkavach(मोबाइल डिवाइस के लिए )

यह उपकरण मोबाइल फोन से संबंधित खतरों को संबोधित एंड्रॉयड उपकरणों के लिए एक व्यापक मोबाइल डिवाइस सुरक्षा समाधान है। यह मैलवेयर है कि व्यक्तिगत डेटा और साख चोरी से संबंधित खतरों के पते, वाई-फाई और ब्लूटूथका इस्तेमाल, खो जाने या चोरी मोबाइल डिवाइस, स्पैम एसएमएस, प्रीमियम दर एसएमएस और अनजान आने वाली कॉल का दुरुपयोग आदि के लिए है ।

Steps to use M-kavach in android mobile ?


1. सबसे पहले आपने इस एप्लीकेशन M-kavach को google playstore से डाउनलोड करना होगा | 

First Option"Appmanager" in M-kavach:-


2. जब आप एप्लीकेशन को खोलेंगे तो आपको यह सब जानकारी भरनी होगी | 
  a.सबसे पहले आपको recovery number में वो number डालना होगा जो आप चाहते है यदि आपका फ़ोन कही गूम,खो जाये तो वो फ़ोन किसी को मिल जाए तो उसमे जिस व्यक्ति को वो फ़ोन मिला है सिम डालते ही आपके Recovery number में एक मेसेज आ जायेंगा | 

 b.उसके बाद आपको अपना number लिखना होगा जो आप वर्तमान में इस्तेमाल कर रहे है | 
 c.फिर आपको एक Devicesecuritypin बनाना होगा और Confirm pin  में भी एक जैसा pin  डालना होगा |
 d. फिर आपको Choose security question में एक question सेलेक्ट करना होगा और उसका जवाब लिखन होगा | 
ये सारी जानकारी भरना जरुरी है | क्यूंकि यह सब भविष्य में हमारे काम आएगी | 
सब जानकारी भरने के बाद आपको Done में क्लिक कर देना है | 

3.Done मे क्लिक करते ही आपके Sendotp में क्लिक करना होगा और उस कोड को लिख के आपको Verify में क्लिक कर देना है |

4. उसके बाद हमको Appmanager में जाके क्लिक करना होगा |  उसमे  क्लिक करते ही हमारे सामने एक popup बना आ जायेगा जिसमे हमे GotoSetting में क्लिक करना होगा | 


5.उसके बाद आपको अपनी सेटिंग में जाकर M-kavach की Usage access को "ON" करना होगा | 


6."On" करने के बाद आपको दोबारा से M-kavach में वापिस आना होगा | AppManager में क्लिक करते ही अब आपके सामने आपकी मोबाइल की सारी एप्लीकेशन आपको दिख जायेगी और हर एप्लीकेशन के सामने एक LOCK जैसा बना होगा | हमे उसमे क्लीक करना होगा और हम चाहे तो अब किसी भी एप्लीकेशन में Lock लगा सकते है |जिससे की हमारी एप्लीकेशन सुरक्षित रहे | 

Second Option "Backup and Restore " in M-kavach:-



7.उसके बाद हमे M-kavach एप्लीकेशन को दुबारा से खोलना होता है और दुसरे विकल्प BackupandRestore में क्लिक करते है | हमारे सामने दो विकल्प होते है Backup और Restore इनमे से आप किसी एक को चुन सकते है | Backup के अन्दर हमे Contacts और CallLogदिखाई देता है | इसमें से हम Contact में क्लिक करते है और क्लिक करते ही हमारे सामने एक मेसेज दिखाई देता है जिसमे हमे Backup में क्लिक करने के बाद हमारे Contacts का backup बन जाता है इसी प्रकार हम Calllog में क्लिक करके उसका भी Backup बना सकते है | 

Third option "Anti-Theft in M-kavach:-


8. उसके बाद हमे M-kavach application में वापिस आना होगा और Anti-Theft आप्शन में क्लिक करना होगा और हमारे सामने तीन विकल्प होंगे जिसमे से WIPEDATA में पहले से ही टिक होता है |
और दूसरा विकल्प "Trusted mobile number " में हमारे उस number के बारे में जानकारी होगी जो हमने सबसे पहले recovery numberवाली जगह में number डाला था | हमे "Trusted mobile number "आप्शन में क्लिक करना होगा | 


9. उसके बाद आपको वो इमरजेंसी number दिखता है और उसके निचे बहुत सारे ऑप्शन होते है | 

a. WIPE ALL 
b. WIPE CONTACTS 
c. WIPE CALL LOGS 
d. WIPESDCARD 
e. FACTORYRESET 

हम ये अपने इमरजेंसी number से मेसेज लिख कर अपने खोये हुए फ़ोन का डाटा मिटा सकते है | 

Fourth option "CALL/SMS FILTER" in M-kavach :-


10.उसके बाद हमे M-kavach एप्लीकेशन में वापिस आ के Call/Sms filter वाले आप्शन में आना होगा और उसके अन्दर हमे leftside कोने में “+” में क्लिक करना होगा | उसमे क्लिक करने के बाद हमारे सामने तीन आप्शन होंगे 

1.New Number.
2.Call log. 
3.Contact.

in तीनो आप्शन में से हम किसी एक को सेलेक्ट करके हम किसी भी number को Blocklist में दाल सकते है | 

Fifth option "Secure Storage" in M-kavach :-


1.इसमें क्लिक करते ही हमारे सामने एक मेसेज दिखाई देता है “Secure Storage feature is available only for Enterprises edition” जिसका मतलब है यह सिर्फ इंटरप्राइजेज edition के काम का आप्शन है |   

Sixth option "Settings" in M-kavach :-

इसमें आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देते है जिसमे आप क्लिक करके सेटिंग चेंज कर सकते है | इसमें आप अपने PIN को बदल सकते है और Uninstall का option भी होता है | जिससे की आप आप्लिकेशन को uninstall कर सकते है | 

No comments:

Post a Comment