Wednesday, August 30, 2017

What is Bitcoin currency and how it works in Hindi | आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है

What is Bitcoin Currency and How it works in Hindi?


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Bitcoin के बारे मे बताएँगे की यह क्या है और कैसे काम करती है (What is Bitcoin Currency and How it works) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हैं की यदि हमें कभी भी कोई चीज़ खरीदनी  होती है तो हमको उस चीज़ को खरीदने के लिए रुपयों की ज़रूरत होती है मतलब की Currency की ज़रूरत होती है, वैसे ही Bitcoin भी चीज़े खरीदने के काम आता है लेकिन ये Original Currency से बिलकुल अलग है | आज के इस पोस्ट मे हम आपको Bitcoin से सम्भंदित पूरी जानकारी देंगे |

What is Bitcoin Currency and How it Works?

1 bitcoin is equal to
जैसे की अलग-अलग देशों की अलग अलग Currency होती है जिससे की कोई व्यक्ति कुछ ख़रीद सकता है ठीक वैसे ही Bitcoin भी एक Currency है इंटरनेट पर जिससे भी  कोई व्यक्ति कुछ ख़रीद सकता है | यह एक ऐसी Currency है जिसे ना तो आप छू सकते हैं और ना तो आप देख सकते  हैं जैसे की और Currency को कर सकते हैं क्योंकि यह Currency Physically मौजूद नहीं होती है |  इसको 2008 मे Satushi Nakamoto नाम के व्यक्ति ने बनाया था | ये Digitally Stored हो सकती है आपके फोन मे, आपके कंप्यूटर मे या किसी भी Storage Media मे, मतलब की यह आपके ऑनलाइन अकाउंट मे Save रह सकती है जिससे आप चीज़ें ख़रीद सकते हो लेकिन इसका कोई Physical Appearance नहीं है | इसे आप Virtual Currency या ऑनलाइन Currency भी कह सकते है जो की ना तो कोई Coin है और ना ही कोई Note |
what is bitcoin and how to use it
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हैं की जो Notes होते हैं या जो Coins होते हैं उन्हें आप छू सकते हैं मतलब की उन्हें महसूस कर सकते हैं और Market मे Normally इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसी चीज़ें आप Bitcoin के साथ नहीं कर सकते | इससे आप कोई ऑनलाइन Transaction कर सकते हैं या कोई दुकानदार है जो Bitcoins को Accept करता है, वहाँ आप चीज़ों को ख़रीद सकते हैं और अपने Bitcoins को खर्च कर सकते हैं | Bitcoin System पर Government की कोई Guidelines नहीं है, कोई Authority नहीं है, कोई Regulatory Framework नहीं है इसको Control करने के लिए | जैसे की Rs.1 = 100 Paise होती है वैसे ही 1 Bitcoin = $625 के आसपास होती हैं हालाँकि यह जो Value होती है वो Fluctuate करती रहती है मतलब की इसकी जो कीमत है वो कम ज्यादा होते रहती है क्योंकि इसे कोई Government Control नहीं करती है और जो इसमें  लोग होते हैं वो आपस मे विश्वास करते हैं की Bitcoin एक Currency है और फिर आपस मे Trade कर लेते है  |
what is bitcoin and how to get it
दोस्तों जैसे की रूपये की छोटी Value पैसे होती है वैसे ही Bitcoin की छोटी Value Saatoshi होती है |  Bitcoin का जो Trade है वो one to one हो सकता है जैसे की मान लीजिए की मेरे पास कुछ Bitcoins है जिसे मे आपको भेजना चाहता हूँ तो मे बिना किसी बैंक के Directly आपको भेज सकता हूँ मतलब की इसमें ऐसा नहीं है की मुझे पहले बीच मे  किसी Authority के पास जाना पड़ेगा | इसके अलावा यहाँ पर आपका अकाउंट कभी Freeze नहीं हो सकता, यहाँ पर आप Independently अपनी मर्ज़ी से कुछ भी कर सकते हैं, जो की आप बैंक की Transactions मे नहीं कर सकते | दोस्तों अब सवाल यह है की Bitcoin को कमाया कैसे जाता है और इसे खर्च कैसे किया जाता है | तो देखिये दोस्तों Bitcoin कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | इसमें सबसे पहला और आसान तरीका यह है की आप इनको Directly ख़रीद सकते हैं |
what is bitcoin currency in hindi
उदाहरण के लिए मान लीजिए की 1 Bitcoin की जो Value है वो 625 Dollar है और आपको 1 Bitcoin खरीदना है तो आप 625 Dollar देकर 1 Bitcoin ख़रीद सकते हैं जो की फिर ऑनलाइन आपके अकाउंट मे Save हो जायेगा | अब बाद में उसकी Value घटती है या बढती है ये आपका Risk है और फिर उसे बेच भी सकते हैं | आप चाहे तो कोई सामान या Services को भी बेच सकते हैं Bitcoin के बदले | दूसरा जो तरीका होता है इन्हें कमाने का वो होता है Bitcoin Mining और यही वो main तरीका है जिसकी वजह से Bitcoin Market मे आ जाते हैं |
देखिये दोस्तों अब कोई Government कितने Notes और Coins को Print कर सकती हैं ये कई Factors पर Depend होता है लेकिन हालाँकि यह कभी खत्म नहीं होंगे मतलब की ये Print होते रहेंगे लेकिन जो Bitcoins है उनकी एक Value है, एक Fixed नंबर of Bitcoins ही Market मे Existence मे आ सकते हैं और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इनकी जो Value है वो हमेशा बढती रहे |

उम्मीद करते हैं की अब आप आप समझ गए होंगे - What is Bitcoin Currency and How it works

No comments:

Post a Comment