Tuesday, August 29, 2017

Top unique ways to use otg on android phone

Top unique ways to use otg on android phone in Hindi


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप USB OTG Cable के द्वारा कैसी कैसी अनोखी चीज़ें कर सकतें हैं | वैसे तो दोस्तों आप लोग OTG Cable का इस्तेमाल सिर्फ Pendrive को connect करने के लिए ही करते होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसी बहुत सारी चीज़ें बताएँगे जो आप OTG cable की मदद से कर सकतें हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |

TOP 13 THINGS THAT YOU CAN DO WITH OTG CABLE 

How to use OTG USB on Android

1. आप USB OTG cable की मदद से किसी Pendrive को अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और उस Pendrive मे मौजूद Data का उपयोग कर सकतें हैं |

different ways to use otg cable


2. आप USB OTG cable की मदद से USB Hub को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और फिर USB Hub की मदद से एक समय मे बहुत सारी USB वाली चीजें चला सकतें हैं |

best ways to use otg cable

3. आप USB OTG cable की मदद से किसी USB Light(Lamp) को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं | यह आपके तब बहुत काम आएगी जब आपके घर मे Electricity मौजूद नहीं होगी और यह जो USB Lamp है उसकी रौशनी Android Phone की Flashlight से ज्यादा तेज़ होती है |

top 10 ways to use otg cable

4. आप USB OTG cable की मदद से किसी Card Reader को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और अपने Memory Card मे मौजूद किसी भी Data को View, Copy, Paste, Delete और Transfer कर सकतें हैं या फिर उस Memory Card से किसी भी Data को अपने Android Phone Transfer कर सकतें हैं |

top 12 ways to use otg cable


5. आप USB OTG cable की मदद से Sound Card को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और आपको यह Sound Card Rs.100 से Rs.150 तक मिल जाता है | यदि आपके Phone का 3.5 mm Jack काम नहीं कर रहा है तो आप इसकी मदद से फिर अपने Android Phone मे 3.5 mm Jack Supported Headphones को इस्तेमाल कर सकतें हैं |

best unique ways to use otg cable on android

6. आप USB OTG cable की मदद से Keyboard को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं | यदि कभी आपको किसी को बड़ी Mail करनी होगी तो आप Keyboard की मदद से बहुत ही कम समय मे उस mail को type कर सकेंगे और फिर उसे भेज सकेंगे | वैसे तो आप यह काम अपने एंड्राइड फोन से भी कर सकतें हैं लेकिन उसमे जो Keyboard आपको दिखता है वो बहुत ही छोटा है जिस वजह से उस पर काम करना थोडा कठिन हो जाता है |
best features of a otg cable


7. आप USB OTG cable की मदद से USB Mouse को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और Mouse से वो सभी काम कर सकतें हैं जो की आप Computer मे करते हैं |

uses of otg cable


8. आप USB OTG cable की मदद से किसी USB Fan को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं | आपको यह USB Fan कम से कम Rs.50 से Rs.100 मे मिल जायेगा और यदि आपको अच्छी quality का USB Fan चाहिए तो वो आपको Rs.300 तक मिल जायेगा और फिर आप इसे OTG Cable की मदद से अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और ठंडी ठंडी हवा के मज़े ले सकतें हैं | यदि आपके फोन मे Heating Problem है तो आप इस USB Fan का इस्तेमाल अपने फ़ोन को ठंडा करने के लिए कर सकतें हैं |

uses of otg cable on android

9. आप USB OTG cable की मदद से किसी Game Controller or USB Gamepad Remote को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं | आपको यह Game Controller मुश्किल से Rs.200 तक मिल जायेगा और फिर आप इसकी मदद से किसी भी Game को खेल सकतें है जो Game Controller को Support करता होगा | Basically Game Controller एक Game खेलने वाला Remote होता है |

best uses of USB otg on android


10. आप USB OTG cable की मदद से किसी Hard Drive को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं | यदि आपके पास कोई Hard Drive है तो आप उसे OTG USB Cable की मदद से अपने Android Phone मे Connect कर सकतें हैं और फिर उस Hard Drive से Data को ले भी सकतें है और उस Data को अपने Android Phone मे भेज भी सकतें है या फिर उस Data के साथ कुछ भी कर सकतें हैं |

how can you use a otg cable

11. आप USB OTG cable की मदद से LAN Cable को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और Internet चला सकते हैं इसके लिए आपको एक LAN Adapter चाहिए होता है | यदि आपके घर मे WiFi Connection नहीं है पर Broadband Connection लगा है तो ऐसे मे आप इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं | आपको यह LAN Adapter Rs.300 से Rs.400 मे मिल जायेगा |

best uses of OTG usb cable

12. आप USB OTG cable की मदद से DSLR Camera को भी अपने Android Phone से Connect कर सकतें हैं और उस DSLR कैमरे को Control कर सकतें हैं | इसके लिए आपको बस एक Application की जरुरत होती है जिसका नाम है qDslrDashboard आपको यह Application अपने Android phone के Store मे मिल जाएगी जिसे फिर आपको Download और Install करना होगा |

otg can be used in


13. आप USB OTG cable की मदद से अपने Android Phone से किसी दूसरे Android Phone को Charge भी कर सकतें हैं |
how to use USB otg on android



तो इस तरह दोस्तों आप एक USB OTG Cable की मदद से इतने सारे काम कर सकतें हैं और OTG Cable द्वारा बहुत सारी अलग अलग चीज़ों को अपने एंड्राइड फोन से Connect कर के इस्तेमाल कर सकतें हैं |

No comments:

Post a Comment