Saturday, August 26, 2017

What is Sarahah App And How to Use Sarahah App in Hindi ?

What is Sarahah App And How to Use Sarahah App in Hindi ?


नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे "What is Sarahah App And How To Use Sarahah App". जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की पिछले कुछ समय से हमें सभी Social Networking Sites पर Sarahah App नाम की एक Application के बारे में बहुत कुछ देखने को और सुनने को मिल रहा है | यह Application अभी महीने पहले ही Launch हुई थी और मिस्त्र व सऊदी अरब जैसे देशों में यह तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है | लेकिन अब यह भारत में भी बहुत लोकप्रिय हो रही है और लोगों पर इसका जादू सर चढ़कर बोल रहा है | Google Playstore पर Sarahah App को 10 Millions से भी ज़्यादा लोगों ने Download किया है और इससे आप इस App की Popularity का अंदाज़ा लगा सकते हैं |

दोस्तों यदि आप ने भी इस Application के बारे में कहीं सुना या पढ़ा है तो आप जानते ही होंगे की यह इन दिनों कितनी लोकप्रिय चल रही है | लेकिन अभी भी बहुत से लोग सिर्फ इस App का नाम ही जानते हैं पर वह लोग इसके बारे में उतना नहीं जानते, जितना की उन्हें इस Application के बारे में पता होना चाहिए | इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए दोस्तों आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आप सभी लोगों को भी इस Sarahah App के बारे में जानकारी मिल पाए | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको यह बताना शुरू करते हैं की - What is Sarahah App And How to Use Sarahah App.

What is Sarahah App in Hindi ? | Sarahah App क्या है ?

Sarahah एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है 'ईमानदारी' | Sarahah App एक ऐसी Messaging App है जिसमें User अपना नाम बताए बिना ही किसी को भी Message Send कर सकता है और Receive कर सकता है | इस App को इस्तेमाल करने वाले User को एक Link मिलता है जिसे वो अपने दोस्तों के साथ या किसी Social Website पर Share कर सकते हैं | इसी Link द्वारा  कोई भी व्यक्ति आपको कभी भी Message कर सकता है | आपके बारे में वो लोग क्या सोचते हैं वो आपको Message में लिख सकते हैं और आपको यह कभी पता नहीं चलेगा की वो Message आपको किसने भेजा है | इसके साथ-साथ Sarahah App का एक फीचर यह है की आप उस Message का Reply नहीं कर सकते | Sarahah App Android और IOS दोनों ही Platform के लिए Available है अर्थात आप इसे Android Phones, IPhone दोनों में ही चला सकते हैं | 

दोस्तों Sarahah पहले सिर्फ एक Website थी जिसे सऊदी अरब के एक Developer ने बनाया था और उनका नाम है Zain Alabdin Tawfiq| इस Website को बनाने के पीछे उनका यह मकसद था की जितने भी कम्पनियाँ है उनको यह पता चल सके की उनके कर्मचारी कंपनी के बारे में क्या सोचते हैं | तो उस Website के ज़रिए उन कर्मचारियों को एक Link मिलता था ताकि कोई भी कर्मचारी उस कंपनी के बारे में अपनी राय बिना डरे कंपनी को बता सके | ऐसा इसलिए करा गया क्योंकि कुछ कर्मचारी ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी नौकरी से बहुत प्यार होता है और वो इसी कारण कंपनी से कुछ बोल नहीं पाते हैं की कहीं उनकी नौकरी चली ना जाए | 

बाद में इसी विचार को ध्यान में रखते हुए Zain Alabdin Tawfiq ने Sarahah App को बनाया ताकि लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि से यह पता कर सकें की वे लोग उस व्यक्ति के बारे में क्या सोच रखते हैं और वे अपनी बात बिना डरे उस व्यक्ति को बता सके |

दोस्तों यह ऐसी पहली App नहीं है जिसमें की हम बिना अपनी पहचान ज़ाहिर किए किसी को भी Message भेज सकते हैं | ऐसी बहुत सी Apps हैं जिनके द्वारा हम बिना अपना नाम बताए किसी को भी Message भेज सकते हैं और उन Apps में से कुछ के नाम यह है - Yik Yak, Secret, Whisper, आदि |

How To Use Sarahah App in Hindi ? Sarahah App को कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तों Sarahah App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | User को सबसे पहले इस App को Google Playstore से Download करना होता है और फिर इसमें अपनी Profile बनानी होती है जिसे कोई भी देख सकता है | बिना Login किए कोई भी User आपकी Profile को देख सकता है और इसमें भेजने वाले की पहचान ज़ाहिर नहीं होती है | Message Receive करने वाले User की App में आने वाले सभी Messages उसके Inbox  में दिखाई देते हैं और इन Messages का आप Reply नहीं कर सकते | इन्हें आप केवल Like, Flag, Delete, आदि कर सकते हैं और Sarahah App बिलकुल Free है | इसके अलावा Sarahah की Official Website पर भी यह Account बनाया जा सकता है |

चलिए दोस्तों हम आपको Sarahah Application को कैसे इस्तेमाल करते हैं (How To Use Sarahah App) निचे Step By Step करके बताते हैं - 

How To Use Sarahah App Step By Step in Hindi -

Step 1. सबसे पहले आपको Google Playstore पर जाकर Sarahah App को Search करना होगा |


Step 2. Sarahah App को Search करने के बाद आपको इसे Install करने के लिए Install Button पर Click करना होगा |


आप चाहें तो इस Link पर Click करके भी इसे Download कर सकते हैं - Sarahah App Download.

Step 3. Sarahah App को Download और Install करने के बाद आपको इसे Open करने के लिए Open Button पर Click करना होगा |



Step 4. अब आपको इस App में सबसे निचे बने Right Arrow पर Click करना होगा ताकि आप इसे जल्दी से इस्तेमाल कर सकें | 


Step 5. इसके बाद आपको सबसे निचे बने START NOW Button पर Click करना होगा | 


Step 6. अब आपको अपना नया Account Create करने के लिए New Account पर Click करना होगा |


Step 7. इसके बाद आपको अपनी कुछ Details इसमें भरनी होंगी जो की निचे दी गई है - 


1. Username.
2. Name.
3. Email Address.
4. Password.
5. Confirm Password.
यदि आप इस Sarahah App से Notification पाना चाहते हैं तो Notification के आगे बने Check Box को Check करें, अन्यथा 
I Agree on Terms & Conditions के आगे बने Check Box को Check करें और Submit Button पर Click करें |

Step 8. इसके बाद आपको अपना वही Username और Password डालकर Sign in करना होगा जो की आपने अभी बनाया था | 



Step 9. Sign in करने के बाद आपको Sarahah App में ऊपर की Side 3 Options दिखेंगे और निचे की Side 4 Options दिखेंगे | ऊपर की Side वाले Options इस प्रकार हैं - 


a) RECEIVED - इसमें आपको अपने Received Messages दिखेंगे |
b) FAVORITE - इसमें आपको अपने Favorite Messages दिखेंगे जिन्हें आपने Like किया होगा |
c) SENT - इसमें आपको आपके द्वारा भेजे गए Messages दिखेंगे |

निचे की Side वाले Options इस प्रकार हैं - 
1.) इस Option में आपको अपने Sent और Received Messages दिखेंगे | 

2.) इस Option से आप किसी को Sarahah App में Search कर सकते हैं और फिर उसे Message भेज सकते हैं |


3.) यह वाला Option अभी Developing Mode में है और अभी यह पता नहीं है की Sarahah App इसमें Users के लिए क्या कुछ नया लेकर आती है |


4.) इस Option में आप अपना Sarahah का Link देख सकते हैं और उसे किसी भी Social Medium से Share कर सकते हैं |


आप चाहें तो सबसे ऊपर Right Side में बने Setting Icon पर Click करके अपने Account में Setting भी कर सकते हैं |


Step 10. Setting Icon पर Click करने के बाद आपको बहुत से Option दिखेंगे, जैसा की निचे दी गई फोटो में आप देख सकते हैं |


दोस्तों इस App में जब आपको कोई Message मिलेगा, तो उसमे आपको 4 Options दिखाई देंगें जो की इस प्रकार हैं -

1.) Flag    -  इस Icon पर Click करके आप उस Message को Flag कर सकते हैं |

2.) Block   -  इस Icon पर Click करके आप उस Message Sender को Block कर सकते हैं |

3.) Share   -  इस Icon पर Click करके आप अपने उस Message को Whatsapp, Facebook, आदि में Share कर सकते हैं | 

4.) Favorite  -  इस Icon पर Click करके आप उस Message को Like कर सकते हैं |

Sarahah App Benefits / Advantages -

1.) इस App का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की इससे भेजे जाने वाले Messages में आपकी Identity Show नहीं होती है | 

2.) अगर आप किसी को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो आप इस App की मदद से ऐसा कर सकते हैं |

3.) इस App की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ Prank कर सकते हैं और उनसे मजें ले सकते हैं |

4.) इस App की मदद से आप बिना डरे किसी को भी Message कर सकते हैं |

Sarahah App Disadvantages -

1.) इस App की वजह से आप Cyber Bulling का शिकार बन सकते हैं मतलब इसमें आपको कोई धमका भी सकता है | 

2.) इसमें आपको Abusive Messages भी मिल सकते हैं |
3.) इसमें आप किसी के भी Message का Reply नहीं कर सकते |

4.) इस App का इस्तेमाल करके आपको कोई भी व्यक्ति कैसा भी Message भेज सकता है |

Important Points That You Should Follow :- 

1.) Sarahah App से Message भेजने पर यह ज़रूरी नहीं है की आपकी Identity हमेशा छुपे रहे क्योंकि Hackers हमेशा ऐसी चीज़ों को ही अपना शिकार बनाते हैं | 

2.) Sarahah App से Message भेजने से पहले सावधानी बरतें |

3.) इससे किसी को Abusive Message ना भेजें |

4.) बिना किसी व्यक्ति की Sarahah Link के आप उसे कोई भी Message नहीं कर सकते |

5.) इस App का इस्तेमाल कभी किसी को धमकाने या डराने के लिए ना करें | 

तो दोस्तों यह थी Sarahah App से संभंधित वो सारी जानकारी, जो की हम आपको बताना चाहते थे | 

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - What is Sarahah App And How to Use Sarahah App in Hindi.

No comments:

Post a Comment