नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में सिखायेंगे कि आप किस तरह अपने खोये या गम हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे Track कर सकते है |
क्या आजतक आपका कोई एंड्राइड फ़ोन खोया है जिसमे की कोई भी एंड्राइड tracking application नहीं थी | तो आपको इस पोस्ट को जरुर पढना चाहिए | इस पोस्ट को पढने के बाद आप सीख जायेंगे कि आप किस तरह एंड्राइड फ़ोन को वापस पा सकते है | वैसे तो Google playstore (Phone Recovery और antitheft ) में बहुत सारी application है | जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन को Track कर सकते है | मगर आप अपने फ़ोन को तब ट्रैक कर सकते है | जब आपका एंड्राइड फ़ोन आपके पास हो |
लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है,अभी भी आपके पास रास्ता है , कि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को वापस पा सकते है | आजकल के समय में टेक्नोलॉजी की वजह से हम कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है। जैसे की फ़ोन कभी कभी ऐसा होता है की आपका एंड्राइड फ़ोन कही चोरी,गुम,और छुपा दिया जाता है | तो आप उसे ढूंढ ढूंढ के परेशान हो जाते है और फ़ोन आपको मिलता नहीं है । यदि आपका एंड्राइड फ़ोन कही चोरी या कही गुम जाता है।तो आपको समझ में नहीं आता है की आपको आपका फ़ोन वापिस कैसे मिलेगा ।
फिर आप अपने दोस्तों से राय लेते है की क्या करना चाहिए । वैसे तो बहुत सारी एप्लीकेशन होती है जोकि मोबाइल को पता लगाने के लिए मदद करती है | मगर उन एप्लीकेशन को install करने के बाद भी आपको आपका मोबाइल नहीं मिल पाता है इसलिए हम आपको बताने जा रहे है एक तरीका जिससे की आप अपना एंड्राइड फ़ोन तुरंत ढूंढ सकते है ।
इस तरीके का नाम है Android Device Manager .
अब हम आपको तरीका बताने वाले है कि यदि आपका एंड्राइड फ़ोन कही गुम या चोरी हो जाए है | तो आप Android Device Manager की मदद से वापस कैसे ला सकते है |
Note :- Android Device Manager तब ही काम करता है | जब आपके खोया या चोरी हुआ फ़ोन किसी Network से connect हो जाता है | और चोरी या गम हुए फ़ोन में कोई व्यक्ति Internet को ON करता है | जैसे ही फ़ोन में इन्टरनेट ON हो जाता है |
और सबसे जरुरी बात आपको Android Device Manager की वेबसाइट में उसी Gmail id से Login होना होगा | जो की आपके एंड्राइड फ़ोन में Google Playstore आदि application से connected है |
तो चलिए आगे हम आपको Steps by Steps बताते है कि आप किस तरह Android Device Manager को इस्तेमाल कर सकते है | और अपने एंड्राइड फ़ोन को वापस पा सकते है |
Track your lost Android with Android Device Manager :-
Android device manager एक प्रकार की खोये हुए या चोरी किये गए मोबाइल का पता लगाने वाली सहायता केंद्र है जिसमे की आप अपने खोये हुए मोबाइल के बारे में पता लगा सकते है | यह Google के द्वारा दिया गया प्रोडक्ट है जो की फ्यादेमंद है |
अब हम आपको Steps बताने वाले है कि आप किस तरह Android Device Manager का उपयोग कैसे कर सकते है |
Step 1:- सबसे पहले आपको Google में जाकर Android Device Manager search box में लिख कर Search करना होगा |
Step 2:- अगले पेज में आपको सबसे Top के Link FIND MY DEVICE में क्लिक करना होगा | या आप Directly इस link Android Device Manager में क्लिक करके भी उस website Site में पहुच सकते है |
Step 3:- फिर आपको अपनी उसी Gmail id से Login होना होगा | जिससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन में connected थे |
Step 4:- आपके सामने एक नयी window खुल के आ जायेगी | जिसमे आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे | जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन में निम्न प्रकार की हरकत कर सकते है | और यह option तभी Use होंगे | जब आपका एंड्राइड फ़ोन Internet से Connect होगा |
1. Ring
इससे आपके फ़ोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजेगी जब तक Power button ना दबाया जाए | ये सुविधा खोये हुए फ़ोन को प्राप्त करने में मददगार रहेगी |
2. Enable Lock and Erase.
आप इस option में क्लिक करके अपने खोये हुए फ़ोन में Lock और Data को Erase कर सकते है |
Step 5:- Enable Lock and Erase :- इस option में क्लिक करके आपके सामने दो option आते है |
1.Lock
इसके द्वारा आप अपने खोये हुए फ़ोन में Lock लगा सकते है |
जिससे की आपके खोये हुए फ़ोन का इस्तेमाल वो व्यक्ति भी नहीं कर सकेगा जिसके पास आपका फ़ोन है |
2. Erase:- यदि ऊपर दी गयी सुविधा से आप अपना फ़ोन प्राप्त नहीं कर पाए तब ये सुविधा आपके काम आएगी इससे आप अपने फ़ोन को Factory Reset कर सकते है| इससे जब भी आपका फ़ोन इन्टरनेट का उपयोग करेगा उसे Factory Reset command मिल जायेगा यानी फ़ोन का पूरा Data और setting मिट जायेगी | मगर इसके लिए आपको अपने फ़ोन में google Setting में जाकर Remote Factory Reset को activate करना जरुरी है |
निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके आप Android Device Manager की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है ।
या फिर गूगल में आप https;//www.google.com/android/devicemanager लिख कर सीधे Android Device manager के अंदर चले जाएंगे ।
Important message :- आपके खोये हुए फ़ोन में आपने जिस Gmail Account से ID बनायीं है आपको उस Gmail ID का password भी याद रखना होगा क्योंकि Android Device Manager में आपको अपने खोये हुए फ़ोन की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको उसी Gmail ID और Password स लॉगिन होना होगा ।
आपका फ़ोन Android Device Manager में दिखने लग जाता है तो तो आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन आपके सामने आती है ।
इस तरह से आप Android Device Manager की मदद से चोरी किये गए फ़ोन को खोज सकते है ।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |
No comments:
Post a Comment